बुधवार, 25 मार्च 2020

Symptoms & Causes of Diabetes (मधुमेह के लक्षण और कारण )

प्रिये मित्रो, आज हम Symptoms & Causes of Diabetes (मधुमेह के लक्षण और कारण ) के बारे में जानकारी जानकारी प्राप्त करते है। मधुमेह आज की बड़ी ज्वलन्त समस्या है। मधुमेह, बहुमूत्र मूत्र शर्करा, डायबिटीज आदि नामो से पुकारे जानेवाले इस रोग की व्यापकता सर्वविदित है।यह ऐसी बीमारी है जो एक बार किसी के शरीर को पकड़ ले तो उसे फिर जीवन भर छोड़ती नहीं। विश्व में मधुमेह के रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अनुमान लगाया जाता है कि सारी  दुनिया में प्रतिवर्ष १० लाख से अधिक नए रोगी बनते जा रहे है। आइये इस सर्वसधारण। सर्वसुलभ, सर्वव्यपाक किन्तु साइलेंट किलर रोगो में शमिल इस महारोग के बारे में कुछ महत्पूर्ण जानकारी प्राप्त की जाय।
Symptoms & Causes of Diabetes

 Symptoms of Diabetes (मधुमेह के लक्षण)


शुगर या मधुमेह (Diabetes) मरीज़ के ब्लड शुगर के स्तर (Blood Sugar Level) के आधार पर पहचाना जाता है।तो सबसे पहले यह समझ लेना जरूरी है कि डायबिटीज के शुरुआती लक्षण क्या होते हैं। मधुमेह के सबसे आम संकेतो में निम्नलिखित प्रमुख है:-

Top 21 Symptoms of Diabetes: 

  1. भूख का अत्यधिक बढ़ जाना 
  2. अधिक मात्रा में बार अब्र पेशाब होने लगना 
  3. रोगी को थकन और शिथिलता बनी रहना 
  4. फोड़े फुंसियों का अधिक निकलना। खासकर जांघों, जननांगो, पेशाब की जगह खुजली अधिक होती है। 
  5. आँखों से धुंधला दिखाई देने लगता है। चश्मे का नंबर  बढ़ जाता है। 
  6. टांगों पैरो पर चीटियाँ चलती महसूस होता है। 
  7. पिंडलियों और एड़ी में दर्द बना रहता है। 
  8. रात  में सोते समय या दिन में चलते समय पिंडलियों में ऐठन होती है। 
  9. शरीर पर हुए जख्म देर तक सही न होता है। 
  10. खुले में पेशाब करने पर पेशाब के आस पास चीटियां जम जाती है। 
  11. प्यास अधिक लगती है और गला सूखा महसूस होता है। 
  12. रोगी के मुँह और शरीर से अजीब सी बदबू आने लगती है। 
  13. कोमा की अवस्था में रोगी का ब्लड प्रेशर कम हो जाता है, रोगी खड़ा नहीं हो पाता है। 
  14. रोग के अत्यधिक बढ़ जाने पर चक्क्रर आने लगते है। 
  15. रक्त में कोलेस्ट्रॉल की भी मात्रा बढ़ जाता है। 
  16. महिलाओं के जनंनाग में सूजन हो जाता है। 
  17. मूत्र मार्गो और जननांगों पर फंगल इंफेक्शन हों जाता है। 
  18. रोग के अत्यधिक बढ़ने पर दिल का दौरा होने की संभावना  बढ़ जाती है। 
  19. किसी किसी को स्नायु विकृति होकर लंकवा भी हो जाता है। 
  20. डायबिटीज होने पर अचानक वजन कम हो जाता है. तो अगर आपका वजन तेजी से कम हुआ है तो यह गौर करने वाली बात है। 
  21. रोग के अंतिम अवस्था में किडनी और लिवर काम नरना बंद कर  देते है। 

Causes of Diabetes:

मधुमेह होने के निम्नलिखित कारण होते है: 
  1. आनुवंशिक कारण: मधुमेह के उत्पत्ति में वंश परम्परा एक मुख्य कारण मन जाता है। जिन लोगों के परिवार में मधुमेह का इतिहास होता है, उनमें इस रोग की सम्भावना अधिक होती है। कई मामलों में देखा गया है की एक पीढ़ी मधुमेह से बच जाती है, पर दूसरी पीढ़ी में रोग दूबारा उभर आता है। 
  2. मोटापा: मोटापे के साथ मधुमेह का गहरा सम्बन्ध देखा गया है। मोटापे का स्पस्ट वजह है ज्यादा भोजन करना और कम शरीरिक मेहनत। अधिक वसा इन्सुलिन को ठीक प्रकार से काम करने में बाधा पहुंचाती है। इससे इन्सुलिन पैदा करने की क्षमता धीरे धीरे कम होने लगती है। 
  3. असुंतलित जीवन शैली: गतिहीन जीवनशैली, अधिक भोजन के साथ अनियमित एवं असंतुलित भोजन भी मधुमेह का एक मुख्य कारण है। संतृप्त वसा (Saturated fatty acid) का अधिक प्रयोग और शक़्कर और अधिक मात्रा में जंक फूड का अधिक सेवन भी  मधुमेह उत्पन कर  सकता है। परिष्कृत कार्बोज अधिक लेने से मधुमेह होने की सम्भवना बढ़ जाती है। 
                                इसके आलावा स्नायविक थकान, तनाव, भावात्मक असुरक्षा और Cortisone and Steroids Drugs का अधिक सेवन, बुढ़ापा आदि अन्य कारण है जो मधुमेह के लिए उत्तरदायी हैं। उच्च रक्तचाप और उच्च कॉलेस्ट्रॉल भी मधुमेह के जोखिम कारक हैं। 
धन्यवाद,


रविवार, 17 फ़रवरी 2019

"Homeopathic Medicines for Sciatica"

HOMOEOPATHIC REMEDIES FOR SCIATICA


What is Sciatica?

Homeopathic remedies for sciatica

होम्योपैथिक मेडिसिन फॉर साइटिका


Sciatica nerve is the largest nerve in the body that starts in the lower back and runs down the back of each leg. It controls the muscles and the sensation of the leg and foot. Sciatica is radiating nerve pain in the buttock and leg. In addition to this pain, there may also be tingling of numbness. In rare cases there is also a loss of strength, with complaints as a dropping foot, falling through the leg or not being able to stand on foot. Sciatica is usually a begins illness that disappears spontaneously with six weeks. if the complaints longer than there is the reason to carry out further research into the cause. An x-ray or MRI scan of the lower back is then necessary to be able to make the correct diagnosis. If it appears that long term complaints are caused by a hernia, spondylolisthesis or unstable vertebrae, endoscopic or minimally invasive surgery can offer a salutation bed rest has been traditionally advocated for the treatment of active sciatica. Homeopathy has the best treatment for sciatica.
Homeopathic remedies for sciatica
Homeopathic Medicines for Sciatica
Homeopathy treatment offers superb lead to neuralgy. The pain, symptom symptoms area unit cured fully with homeopathy care treatment.

The homeopathic medicines area unit is terribly effective for action sciatic pain. a number of the necessary remedies area unit given below.
Top 10 homeopathic medicine for Sciatica

COLOCYNTHIS 200- Colocynthis is that the best medication for neuralgy. It will work wonders in treating neuralgy. it's most suited in treating righted neuralgy pain. Dul, handicraft pains within the hip that come back suddenly and shoot all the way down to the posterior a part of the thigh or to knee or foot. Pain is eased by heat and onerous pressure however worse by bit or motions. Few persons requiring Colocynthis may additionally get relief from heat applications.

CHAMOMILLA 200- Chamomilla is a good remedy for neuralgy of terribly sensitive patients WHO feels the pain way more than what it truly is. it's conjointly having a mental symptom of – I might like death instead of the pain. there's a numb feeling related to sciatic pain. The pain is additional at midnight and conjointly by motion.


Homeopathic Medicines for SciaticaRHUS TOX 200- Magnoliopsid genus tox is a good remedy for neuralgy thanks to exposure to dampish weather or from the muscular effort. The pain is additional on the correct facet. The sciatic pain is additional in bed at midnight or once at rest. the primary movement provides terrific pain that is eased once walking a bit. magnoliopsid genus tox conjointly works splendidly well in treating neuralgy that arises from lifting a heavyweight.

GNAPHALIUM 30- this can be the highest grade medical aid medication for neuralgy pain. asterid dicot genus is prescribed for neuralgy once symptom related to pain. symptom alternates with sciatic pain. there's intense pain within the nerve in the middle of cramps or alternating with the symptom. The pain is worse from lying and walking and higher from sitting. The patient experiences pain within the calf and feet.

Homeopathic Medicines for SciaticaMAGNESIUM PHOS 1000- this can be rattling medication for neuralgy pain. atomic number 12 Phos is prescribed once the patient experiences lightning-like pain that is healthier by heat. The pain comes and goes chop-chop. periclase Phos is taken into account to be a right-sided neuralgy remedy.

ARSENIC ALBUM 200- Arsenic album is effective for neuralgy once the patient has been subjected to perennial attacks of protozoal infection and also the pain is intermittent. there's violent, drawing, burning, and tearing pain in left hip extending to thighs. there's nice restlessness and is healthier from the nice and cozy application.

GINSENG 30- Ginseng is taken into account to be specific for neuralgy once there's a frequent need for voiding. there's a sense of contraction and stiffness within the affected half.

GUAIACUM OFF. 1000- Guaiacum is tried for neuralgy once well-selected remedies fail. there's ill, tearing, stabbing pains and feeling of contraction within the affected limb. it's acidity, coated tongue, filthy style, and breath.

AMMONIUM MUR. 30- Ammonia Mur is effective for neuralgy of the left hip as if the tendons were too short. Legs feel contractile, limps once walking. Painful jerks, feet feel as if asleep. Pain worse whereas sitting however higher on lying down.

BELLADONNA 200- Belladonna is prescribed once there's sharp violent pain and redness and warmth of the affected components. Here the pains area unit like jerks or shocks. The lower a part of the rear feels as if broken. there's a full sensation in buttocks and thighs. There area unit restlessness and dryness and throat. The sciatic pain is worse fro heat, checked sweat, jarring, pressure, hanging down the leg, higher from bending backward or by bed rest.

Homeopathic Medicines for Sciatica


Read also Slip disc problem.

Some effective medicine available on Amazon



Thanks for your visiting, advise me for better......

मंगलवार, 30 जनवरी 2018

मांसपेशियों के दर्द: Homeopathic treatment for muscle aches

मांसपेशियों में दर्द बहुत आम है, और कई अलग अलग चीजों के कारण हो सकता है। कोई चीज़ पकड़ते या उठाते हुए, सीढ़ियां चढ़ते हुए या फिर तेज भागने से मांसपेशियां खिंच सकती है। इसे मांसपेशियों में खिंचाव या तनाव कहा जाता है। मांसपेशियों का ये खिंचाव हाथ, पैर, जोड़ों या पीठ में हो सकता है। इसके अलावा इससे घुटने, कंधे, कोहनी में सूजन या दर्द भी उठ सकता है। कभी कभी बहुत अधिक व्यायाम करने से भी मांसपेशियों में दर्द हो जाता है। आजकल की व्‍यस्‍त और भाग-दौड़ भरी दिनचर्या में मांसपेशियों में दर्द एक आम समस्‍या बन गई है। वैसे तो मांसपेशियों का दर्द किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है, लेकिन तीस से चालीस वर्ष की आयुवर्ग के युवाओं में यह समस्‍या तेजी से बढ़ रही है। इस दर्द का सामना कुछ लोगों को कभी-कभी होता है, लेकिन कुछ लोगों को स्थाई रूप से इसका सामना करना पड़ता है।

Homeopathic Remedies for muscle pain and aches

मांसपेशियों के दर्द को होम्योपैथिक औषधियों से दूर करने के लिए कुछ प्रभावी उपचार उपलब्ध है।

Homeopathic Medicines to Help You Beat Spring Aches and Pain

Homeopathic treatment for muscle aches

What is the top best homeopathic cure for muscle pain and weakness?

Top 4 homeopathic medicine for muscle pain and weakness

आर्निका: मांसपेशियों के दर्द में आर्निका एक प्रभावी औषधि है। चोट लगने या गिरने के कारण होनेवाले माँसपेशियों के दर्द में आर्निका उपयोगी है। चोट लगने में सबसे पहले आर्निका की तरफ ध्यान जाता है। इस औषधि के लोशन का बाह्य उपयोग भी लाभकारी है।

Single medicines like Arnica montana help relieve these common spring aches and pain.

सिमसिफुएगा: इसे ऐक्टिया रेसिमोसा भी कहा जाता है। शारीरिक-लक्षणों के दब जाने पर मानसिक-लक्षणों का प्रकट हो जाना और मानसिक-लक्षणों के दब जाने पर शारीरिक-लक्षणों का प्रकट होना इस औषधि का विशेष गुण है। यह शीत-प्रधान औषधि है। Often times people that will benefit from cimicifuga are prone to depression and hormone imbalance.

नक्स वोमिका: नक्सवोमिका मासपेशियों के दर्द में काफी प्रभावी रूप से असर करती है। मासपेशियों के ऐठन, अकड़न का भाव दिखाई पड़ता है। Often times people that will benefit from nux vomica suffer from digestive problems such as heartburn or stomach aches and they are easily irritated or constantly feel fatigued.  नक्स प्रकृति का व्यक्ति बड़ा नाजुक-मिजाज (Oversensitive) होता है। ऊंची आवाज, तेज रोशनी, हवा का तेज झोंका – किसी चीज को बर्दाश्त नहीं कर सकता।  नक्स को जहां तक संभव हो, प्रात:काल नहीं देना चाहिये। औषधि लेने के बाद किसी प्रकार का मानसिक-कार्य-पढ़ना-लिखना, वाद-विवाद, ध्यान आदि नहीं करना चाहिये।

रस टॉक्स: विश्राम से रोग-वृद्धि; हरकत से रोग घटना, प्रथम हरकत से दर्द, गर्मी से, गर्मी सूखी हवा से रोग में कमी नमी या ठंड को न सह सकना, लगातार हरकत से रोग में कमी गर्मी या पसीने की हालत में भीग जाने या ठंड लगने से उत्पन्न हुए रोग मांसपेशियों के अकड़ जाने से उनमें दर्द होने से बेचैनी आदि लक्षण रहने पर यह औषधि कारगर है मांसपेशियों के दर्द में। इस औषधि का मुख्य प्रभाव मांसपेशियों, पुट्ठों पर होता है। मांसपेशियों के पुट्ठे अकड़ जाते हैं, दर्द करने लगते हैं। This treatment works best if the symptoms tend to improve when the person is active or applies warm applications.

Also read slip disc problem

इन मुख्य औषधियों के अलावा बहुत सारी होमियोपैथिक औषधियाँ जो मांसपेशियों के दर्द में लक्षणानुसार उपयोग की जाती हैं, जैसे की ब्रायोनिया, मैग फास, क्यूप्रम मेटालिकम ,रूटा  आदि।    


You might also like :

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...