बिच्छु डंक का होमियोपैथिक इलाज
बिच्छू काटने पर कितना दर्द होता है इसको वहीं जानता है जिसको बिच्छु ने डंक मारा हो। ऐसे तो बहुत सारे घरेलू उपचार हैं परन्तु मैं यहाँ केवल होमियोपैथिक इलाज के बारे में ही चर्चा करूँगा।
सर्वप्रथम आप Silicea साइलीसिया २०० शक्ति की दवा १-१ बून्द १०-१० मिनट के अंतराल पर केवल तीन बार दें। इससे बिच्छु का डंक बाहर आ जायेगा और आधा कष्ट दूर हो जायेगा। इसके बाद आप निचे लिखे औषधि का सेवन करें।
Scorpion sting homeopathic treatment |
एपिस, द्रौणा, इचिनेसिया और लीडम पाल की मूल औषधि यानि Q शक्ति का मिश्रण तैयार करें और १०-१० बून्द पांच पांच मिनट पर रोगी को दें। ज्यादा कष्ट में ५ बून्द दवा 2CC डिसटिल वाटर के साथ मिला कर काटे स्थान पर त्वचा में इंजेक्ट कर दें। यह आजमाया और शर्तिया कष्ट को दूर करने में लाभकारी है।
. धन्यवाद,
इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंWow very good
जवाब देंहटाएंUseful information
जवाब देंहटाएंGood result
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं